प्रभास बालक अंडर-17 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

प्रभास बालक अंडर-17 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ। योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (बालक व बालिका अंडर -15 और अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2023 में यूपी के 15वीं वरीय प्रभास कुमार कुशवाहा ने बालक अंडर-17 सिंगल्स में जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में प्रभास कुमार कुशवाहा ने दिल्ली के योगांश सिंह को 21-13, 21-7 से हराया। बालक डबल्स अंडर-15 के राउंड 32 में यूपी के मोहम्मद अम्मार अफजल व अर्णव यादव ने उलटफेर भरी जीत के साथ अंतिम 16 में जगह बना ली। उन्होंने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश के छठीं वरीय एस.कोरनाला व जी.यांद्रा को 17-21, 21-18, 21-19 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले यूपी के अन्य खिलाड़ियों में बालिका डबल्स अंडर-15 में यूपी की श्रुति चौहान व आदित्या यादव रही। वहीं बालिका अंडर-15 सिंगल्स के राउंड 32 में आज 16वीं वरीय यूपी की दिव्यांशी गौतम उलटफेर का शिकार हो गई। उन्हें तमिलनाडु की अधिरा राजकुमार ने रोमांचक मुकाबले में 9-21, 21-12, 21-11 से मात दी। आज खेले गए मुकाबलों में बालिका डबल्स अंडर-15 के राउंड 32 में यूपी की श्रुति चौहान व आदित्या यादव ने राजस्थान की शारिल चौधरी व काव्या जोशी को 21-18, 12-21, 21-16 से हराया।
वहीं आसाम की भविष्या चांगमेई व लियाना दत्ता ने लालरिनहुई व आशी सिंह (मिजोरम व यूपी) को 21-16, 14-21, 21-14 से और महाराष्ट्र की धुन संघवी व रिया विनेहाकर ने यूपी की सौम्या सिंह व पलक यादव को 22-20, 21-14 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *