भारत पेट्रोलियम मुंबई, पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली और इंडियन रेलवे सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत पेट्रोलियम मुंबई, पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली और इंडियन रेलवे सेमीफाइनल में पहुंचे

जालंधर 24 अक्टूबर । भारत पेट्रोलियम मुंबई, पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली और इंडियन रेलवे की टीमें 41वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं है।
      गुरुवार को पहले लीग मैच में पूर्व विजेता पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली ने आर्मी इलेवन को 3-1 से हराया, जबकि आखिरी लीग मैच में इंडियन रेलवे दिल्ली और सीएजी दिल्ली की टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं। बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय रेलवे की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. 25 अक्टूबर को पहले सेमीफाइनल में भारत पेट्रोलियम का मुकाबला इंडियन रेलवे दिल्ली से होगा और दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन ऑयल मुंबई का मुकाबला पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली से होगा। ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में लीग राउंड के आखिरी दो मैच खेले गए।
     टूर्नामेंट का पूल बी सबसे रोमांचक रहा। 20 अक्टूबर को इसी पूल में पंजाब पुलिस जालंधर और रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के बीच दो क्वार्टर का मैच खेला गया, फ्लड लाइट में तकनीकी खराबी के कारण हाफ टाइम के बाद मैच पूरा नहीं हो सका। जिस समय मैच रोका गया उस समय रेल कोच फैक्ट्री 1-0 से आगे थी।
    आज खेले गए बाकी दो क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा, खेल के 49वें मिनट में पंजाब पुलिस की ओर से ओलंपियन रुपिंदरपाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर बराबर कर दिया। मैच टाई होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इस पूल में शामिल तीन टीमों पंजाब पुलिस, भारत पेट्रोलियम, रेल कोच फैक्ट्री के दो लीग मैचों के बाद दो अंक थे। भारत पेट्रोलियम एवं रेल कोच फैक्ट्री का गोल औसत बराबर था जिसके कारण दोनों टीमों को शूट आउट के माध्यम से निर्णय करना पड़ा। भारत पेट्रोलियम की टीम 3-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची।
    पूल डी में आर्मी इलेवन और पंजाब एंड सिंध बैंक के बीच लीग मैच खेला गया। खेल के 25वें मिनट में हरमनजीत सिंह और 35वें मिनट में जसकरण सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए स्कोर 2-0 कर दिया। खेल के 39वें मिनट में सेना के बुधु टूटी ने मैदानी गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। खेल के 55वें मिनट में बैंक के गुरप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया और मैच जीतकर लीग राउंड में अपने खाते में चार अंक जोड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले बैंक का इंडियन नेवी से मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था।
   आखिरी लीग मैच पूल सी में इंडियन रेलवे दिल्ली और सीएजी दिल्ली के बीच खेला गया। खेल के 38वें मिनट में इंडियन रेलवे के सिमरनजोत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया. खेल के 43वें मिनट में मनीष यादव और 45वें मिनट में प्रमोद ने सीएजी दिल्ली के लिए गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। मैच टाई होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. इंडियन रेलवे और सीएजी दिल्ली ने सीआरपीएफ को हराया लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर इंडियन रेलवे सेमीफाइनल में पहुंच गया।        
      आज के मैचों के मुख्य अतिथि अमोलक सिंह गाखल (यूएसए) जो हर साल विजेता टीम को 5-50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देते हैं, रमन अरोड़ा विधायक जालंधर सेंट्रल, हॉकी पंजाब अध्यक्ष नितन कोहली, चरणजीत सिंह चन्नी (सीटी ग्रुप), दलजीत सिंह आईआरएस ने टीमों का परिचय कराया।
      इस मौके पर ओलंपियन नवजोत कौर, भूपिंदर कौर, ओलंपियन कर्नल बलबीर सिंह, ओलंपियन इग्नेस टिर्की, लखविंदर पाल सिंह खैरा, परवीन गुप्ता, बलजीत सिंह चंदी, नरिंदरपाल सिंह जज, राम प्रताप, रणबीर सिंह राणा टूट, एलआर नायर, तेजा सिंह, गुरमीत सिंह, तरलोक सिंह भुल्लर, राम शरण, इकबाल सिंह संधू, सुरिंदर सिंह भापा झिलमन सिंह मान, गुरिंदर संघा, हरिंदर संघा, सुखविंदर लाली विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *