कन्नौज 06 दिसंबर : उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में शुक्रवार को सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस खड़े टैंकर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस दोपहर करीब एक बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या-141 के पास सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टकरा कर पलट गयी। टैंकर डिवाइडर पर लगे पौधों मे पानी डाल रहा था कि बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक भी कई मीटर घिसटने के बाद पलट गया।
हादसे के समय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। हादसा देखकर वो मौके पर रुक गए। पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा।
सूचना पर तत्काल पुलिस द्बारा यूपीडा की मदद द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर एम्बुलेंस से घायलों को पीजीआई सैफई उपचार के लिये भेजा गया। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ मौके पर पहुंचे, पुलिस अधीक्षक कन्नौज व जिलाधिकारी कन्नौज के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया । दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 19 लोग घायल हैं।
घायलों का ईलाज मेडिकल कॉलेज सैफई व तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सभी के परिजन को सूचना दी जा रही है तथा अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गन्तव्य भेजा गया ।
मृतकों में धर्मेन्द्र वाष्णे (53),गिरीश यादव (52),राहुल (26),पूरन (40),ऋषि यादव (24),अकाल जोत सिंह (24)प्रेम सिंह (37) और अंकुर बॉबी (45) शामिल है।