लखनऊ 20 अक्टूबर। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मृत पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडे के पिता से शुक्रवार शाम फोन पर बातचीत की और उन्हे सांत्वना दी।
श्री गांधी ने पीड़ित पिता से घटना की जानकारी मांगी जिस पर पिता दीपक पांडे ने कहा कि प्रभात को परिजन दोपहर करीब एक बजे फोन लगा रहे थे मगर जवाब नहीं मिल रहा था। शाम को प्रभात के मोबाइल नंबर से उनके पास एक फोन आया जिस पर कहा गया कि प्रभात पार्टी कार्यालय में बेहोशी की अवस्था में है।
पिता ने श्री गांधी को बताया कि सूचना मिलने पर उनके भाई मनीष पांडे पार्टी दफ्तर पहुंचे और प्रभात को सिविल अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
श्री गांधी ने प्रभात की मृत्यु पर दुख जताते हुये उन्हे परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि प्रभात की मृत्यु पर उनके चाचा ने हुसैनगंज थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज करायी है। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर पहुंच कर साक्ष्य जुटाये हैं। प्रभात जिस कमरे में बेहोश मिला था,उसे सील कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है।
ज्ञातव्य है कि पिछली 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान शाम को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मृत्यु की सूचना मिली थी। कांग्रेस पदाधिकारियों का आरोप था कि पुलिस की बर्बरता के चलते प्रभात की मौत हुयी है। हालांकि पुलिस ने इसे सिरे से नकार दिया था। डाक्टरों का भी कहना था कि मृतक के शव पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।