संभल में दूसरे दिन भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने किया सर्वेक्षण

संभल में दूसरे दिन भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने किया सर्वेक्षण

संभल, 21 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार को भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने धार्मिक महत्व के प्राचीन तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया।
      संभल के मोहल्ला खग्गू सराय में 14 दिसंबर को बिजली की चेकिंग के दौरान कार्तिकेश्वर मंदिर के बीते 46 साल से बंद पड़े होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंदिर को खुलवाया और फिर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को पत्र लिखकर संभल के प्राचीन धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण के लिए कहा। जिलाधिकारी के पत्र पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम शुक्रवार को संभल पहुंची और संभल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक प्राचीन तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया।       पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने शुक्रवार को भद्रका आश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि और मोक्ष तीर्थ एवं कार्तिकेश्वर मंदिर सहित 19 कूपों का गहन सर्वेक्षण किया था। शनिवार को पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने कल्कि विष्णु मंदिर और कृष्ण कूप आदि का सर्वे किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान गुंबद और अन्य संरचनाओं की फोटो और वीडियो ग्राफी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *