अहमदाबाद 21 दिसंबर। कृष्णन श्रीजीत (150 नाबाद) के विस्फोटक शतक की मदद से कर्नाटक ने शनिवार को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के इतिहास में दूसरे सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा करते हुये मुबंई को सात विकेट से हरा दिया।
मुबंई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये चार विकेट पर 382 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में कर्नाटक ने 3.4 ओवर शेष रहत 383 रन का विजय लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कर्नाटक की जीत में श्रीजीत के अलावा केवी अनीश (82) और प्रवीण दुबे (65 नाबाद) का योगदान उल्लेखनीय रहा। श्रीजीत ने मात्र 101 गेंदों पर 150 रन बनाये। श्रीजीत ने पहले अनीश के साथ 94 रन की साझेदारी की जबकि बाद में प्रवीण दुबे के साथ 119 गेंदों में 183 रन की नाबाद साझेदारी की।
गौरतलब है कि विजय हजारे ट्राफी में इससे पहले आंध्रा ने गोवा के ख़िलाफ़ 2011-12 सीजन में 384 रनों का पीछा किया था। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा चेज़ हैं।
इससे पहले मुंबई के श्रेयर अय्यर के नाबाद 55 गेंदों में 114 रन ठोके जिसमे उनके पांच चौके और दस छक्के शामिल थे। उनके अलावा हार्दिक तमोरे (84) और आयुष म्हात्रे (78) के बीच 141 रन की साझेदारी हुई थी। अय्यर ने तमोरे के साथ 22 गेंदों में 30 रन और सूर्यकुमार यादव (20) के साथ 34 गेंदों में 56 रन जोड़े। अय्यर और शिवम दुबे (63 नाबाद) ने मिलकर मुंबई के अंतिम 65 गेंदों में 148 रन जोड़े।