लखनऊ, 24 दिसंबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया।
अटल की जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर लखनऊ में ‘अटल गीत गंगा’ कार्यक्रम के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा “ मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे उसी लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, जिसे अटल जी ने लंबे समय तक अपनी सेवा से गौरवान्वित किया। उनकी दृष्टि और लखनऊ के प्रति उनकी योजनाओं से मैं भली-भांति परिचित हूं। वे न केवल एक महान नेता थे, बल्कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया।”
राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने लखनऊ के विकास के लिए व्यक्तिगत रूप से उनसे चर्चा की थी। वे चाहते थे कि लखनऊ भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव का प्रतीक बने।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कवि कुमार विश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कविता के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व को जीवंत करना एक बड़ी बात है।