राहुल का महंगाई को लेकर सरकार पर कड़ा हमला

राहुल का महंगाई को लेकर सरकार पर कड़ा हमला

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज़रूरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों को लेकर मंगलवार को सरकार पर कड़ा हमला किया और कहा कि मोदी सरकार की नीति आम जनता विरोधी है इसलिए महंगाई रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है।
श्री गांधी ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है और जरुरी वस्तुओं के दाम सामान्य आदमी की पहुंच से बाहर हो गये हैं। सरकार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है और वह आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने में विफल हो रही है।
श्री गांधी ने आज यहां गिरी नगर में हनुमान मंदिर के पास सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमतों को लेकर लोगों से बात की और कहा कि सरकार महंगाई नहीं रोक पा रही है तथा महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा “लहसुन कभी 40 रुपए था, आज 400 रुपए पर है।” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।”
नेता विपक्ष ने सब्जी मंडी में ग्राहकों के साथ ही सब्जी विक्रेता दुकानदारों से भी बातचीत की। उन्होंने बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम जनता की समस्याएं भी सुनीं। उनका कहना था कि आज देश में भीषण महंगाई के बीच लोग अपनी ज़रूरत की छोटी- छोटी चीजों पर समझौता करने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *