दुबई 24 दिसंबर। अगले वर्ष 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया है और टूर्नामेंट में भारत तथा पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जायेगा।
आईसीसी के आज यहां जारी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम के अनुसार भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बंगलादेश के साथ दुबई होगा है। वहीं टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट 19 फरवरी से नौ मार्च तक चलेगा। इसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे।
कार्यक्रम के अनुसार अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो पहला सेमीफाइनल दुबई में आयोजित होगा। इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान खेलेगा, यदि वह क्वालीफाई करता है। फाइनल के लिए लाहौर को मेजबान शहर के रूप में चुना गया है, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो यह मैच दुबई में होगा। आईसीसी के बयान के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन भी रखा गया है।
टूर्नामेंट में भारत अपने दूसरे मैच 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। और यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। भारत के ग्रुप में बंगलादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। ग्रुप चरण में भारत का आखिरी मैच दो मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलागा। सभी मैच भारतीय समयानुसार अपराह्न 3:30 बजे शुरू होंगे।