
लखनऊ, 20 दिसंबर। देश की अग्रणी यात्री विमान सेवा स्पाइस जैट ने महाकुम्भ 2025 के लिए विशेष हवाई सेवा की घोषणा की है।
ये उड़ानें प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और अहमदाबाद से जोड़ेंगी। यह विशेष विमान सेवा 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक परिचालन में रहेगी।
एयरलाइन ने बताया कि स्पाइस जैट् एकमात्र एयरलाईन है जो अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें पेश कर रही है जिससे गुजरात के तीर्थयात्रियों को झंझट मुक्त और आरामदायक हवाई सेवा मिलेगी।
प्रयागराज में होने जा रहा महा कुम्भ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। गौरतलब है कि महाकुम्भ हर 12 साल में एक बार लगता है तथा भारत और विश्व के करोड़ों लोगों के लिए इसमें शामिल होना जीवन का दुर्लभ आध्यात्मिक अनुभव होता है।
स्पाइस जैट् के चीफ बिज़नेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा, “महाकुम्भ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि यह आस्था, भक्ति व एकता का उत्सव है। स्पाइस जैट् में हमें गर्व है कि हम निर्बाध कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करते हुए इस आध्यात्मिक यात्रा को सुगम बना रहे हैं। देश के चार महानगरों से प्रयागराज के लिए रोजाना विशेष उड़ानों के साथ हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि देश भर से श्रद्धालु सफर की चिंता किए बगैर इस पवित्र आयोजन में भाग ले सकें।’’