
प्रयागराज,25 दिसंबर । प्रयागराज में अगले साल जनवरी में शुरु होने वाले महाकुंभ के लोगो वाले उत्पादों की बाजार में 20 फीसदी तक मांग बढ़ गयी है।
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बुधवार को बताया कि व्यापार भावनाओं से भी जुड़ा होता है। अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय राम मंदिर और सनातन से जुड़े प्रतीकों वाले उत्पादों की बाज़ार में मांग में बहुत इजाफा हुआ था। अब महाकुंभ से जुड़े उत्पादों की बिक्री में 20 अतिरिक्त फीसदी की उछाल आ गई है।
उन्होने बताया कि नए साल के आगमन के पर दिए जाने वाले उपहार डायरियों, कैलेंडर और तोहफों के उत्पाद पर इसका सबसे अच्छा असर देखने को मिल रहा है। महाकुंभ के पहले बाजारों में भी महाकुंभ के थीम वाले सामानों की मांग बढ़ गई है। महाकुंभ के लोगो प्रिंटेड बैग्स की मांग बढ़ गयी है। व्यापारियों की कम से कम 20 फीसदी मांग अधिक बढ़ेगी। अगर उनकी सेल एक लाख की है तो बढ़कर एक लाख 20 हजार हो जाएगी। अगर उन्होंने एक्सपोजर सही कर लिया तो बिक्री इससे अधिक हो सकती है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नया इनोवेशन लाता रहता है। उसी प्रकार हमें भी अपने व्यापार में इनोवेट करना चाहिए। कुछ स्टेशनरी वाले डायरी, पेन स्टैंड आदि को महाकुंभ लोगों से डिजायन करवाया हुआ है। एक अन्य दुकानदार ने जूट के बैग पर महाकुंभ के लोगो का डिजायन करवाया हुआ है। महाकुंभ में यदि यहां से लोग कुछ खरीददारी करते हैं ताे यहां के लोगों के रोजगार में मुनाफा होगा।