
लखनऊ 08 जनवरी । शिक्षा परिसरों के विशाल सर्विएलेंस नेटवर्क में लगातार रिकॉर्डिंग करने, डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर करने, और फुटेज तुरंत प्राप्त करने के लिए बहुर्राष्ट्रीय कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने प्रभावशाली सीसीटीवी स्टोरेज समाधान पेश करने का दावा किया है।
कंपनी का दावा है कि वेस्टर्न डिजिटल की डब्लूडी पर्पल प्रो की हार्ड डिस्क ड्राईव निर्बाध रिकॉर्डिंग करते रहने के लिए बनाई गई हैं। ऑलफ्रेम टेक्नोलॉजी वाली ये ड्राईव वीडियो प्लेबैक बढ़ाकर फ्रेम लॉस को कम करती हैं, जिससे संचालन सुगम बनता है। आउटडोर कैमरे बाहर लगे होते हैं, जो अत्यधिक खराब मौसम को भी झेलते हैं, ऐसे में डब्लूडी पर्पल एससी अल्ट्रा एंड्योरेंस माईक्रो एसडी कार्ड जैसे टिकाऊ समाधान भरोसेमंद परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं, जिनके लिए मेंटेनेंस की जरूरत भी बहुत कम होती है।
वेस्टर्न डिजिटल के डायरेक्टर सेल्स, एमईए एंड इंडिया, ओवेस मोहम्मद ने कहा, ‘‘शैक्षणिक संस्थान अपने परिसरों में विस्तृत सर्विएलेंस सिस्टम्स का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए ऐसे स्टोरेज समाधान बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं, जो लगातार काम करते रहने और विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए बनाए गए हों। हमारा डब्लूडी पोर्टफोलियो इन जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। ये ड्राईव चरम परिस्थितियों में भी लगातार रिकॉर्डिंग कर सकती हैं। ये अत्यधिक टिकाऊ हैं, और परिसरों को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग कर सकती हैं।’’
64 सिंगल स्ट्रीम कैमरों तक को सपोर्ट करने और एआई एनालिटिक्स की क्षमता के साथ, डब्लूडी पर्पल प्रो हार्ड डिस्क ड्राईव की मदद से संस्थान अनेक फीड्स को प्रभावी तरीके से संभाल सकते हैं तथा परिसर की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जानकारी निकाल सकते हैं। साथ ही, डब्लूडी पर्पल माईक्रो एसडी कार्ड्स में कार्ड हैल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स इसका मेंटेनेंस आसान बनाते हैं, ताकि नेटवर्क आउटेज के दौरान भी रिकॉर्डिंग लगातार चलती रहे।