
नयी दिल्ली 08 जनवरी । ऑनलाइन यात्रा सेवा देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को आसान बनाने के लिए पहली बार ‘आंशिक भुगतान सुविधा की शुरूआत की है।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि इस नई सुविधा के तहत यात्री कुल किराए का केवल 10-40 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करके अपनी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। यह राशि एयरलाइन, यात्रा क्षेत्र और बुकिंग विंडो जैसे कारकों पर निर्भर करती है। यात्रियों को बाकी राशि का भुगतान यात्रा की तारीख से पहले या बुकिंग के 45 दिनों के भीतर करना होगा और यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी।
यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए मददगार होगी, जो बड़े परिवारों या समूहों के साथ यात्रा करते हैं और जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टिकट की पूरी राशि का अग्रिम भुगतान करना कठिन लगता है। आंशिक भुगतान विकल्प के तहत उपयोगकर्ता अपनी बुकिंग में किराया नियमों के अनुसार संशोधन भी कर सकते हैं बशर्ते उन्होंने पूरा भुगतान कर दिया हो।
मेकमाईट्रिप की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (फ्लाइट्स, हॉलिडेज और गल्फ), सौजन्य श्रीवास्तव ने कहा, “हमारा मिशन यात्रा को सरल और सुलभ बनाना है। प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाकर हम लगातार यात्रियों की वास्तविक चुनौतियों का समाधान करते हैं। आंशिक भुगतान सुविधा हमारी इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो यात्रियों को अधिक लचीलापन और सुविधा प्रदान करती है।”
कंपनी के अनुसार, नई सुविधा को यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अकेले यात्रियों से लेकर परिवारों और समूहों तक लंबी और छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इसे तेजी से अपनाया जा रहा है। खासतौर पर एक लाख रुपये से अधिक की टिकटों पर इस विकल्प का उपयोग सामान्य औसत से अधिक देखा गया है। मेकमाईट्रिप लगातार यात्रियों के लिए उपयोगकर्ता-केंद्रित समाधान पेश कर रही है। कंपनी पहले से ही ‘जीरो कैंसिलेशन’, ‘फेयर लॉक’, और ‘फ्री डेट चेंज’ जैसी सुविधाएँ दे रही है। मेकमाईट्रिप का यह प्रयास अंतरराष्ट्रीय यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक और किफायती बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।