गोरखपुर, 22 अक्टूबर। पिछले साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत रोइंग की स्पर्धाओं की सफल मेजबानी के बाद एक बार फिर रामगढ़ ताल पर देश भर के रोवर्स लहरो पर हलचल मचाने को तैयार है। गोरखपुर के रामगढ़ ताल पर 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में पूरे देश की 20 टीमों के खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। चैंपियनशिप में प्रतिभाग सहित मेजबान उत्तर प्रदेश समेत सभी 20 प्रदेशों की टीमें यहां पहुंच चुकी है। मंगलवार को प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और सुबह से लेकर शाम तक अपनी तैयारियों की परख की।
चैंपियनशिप में 23 अक्टूबर को सुबह व दोपहर के सत्र में खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। वहीं दोपहर तीन बजे चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे।
इस चैंपियनशिप में स्पर्धाओं का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक होगा। सब जूनियर वर्ग की इस चैंपियनशिप में बालक व बालिका दोनों वर्गो में पांच पांच स्पर्धाएं होंगी। इसमें सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर, कॉक्सलेस चार की स्पर्धाएं अंडर-15 आयु वर्ग होगी तो साथ में अंडर-13 डबल्स स्कल्स की स्पर्धा का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता के लिए तैयार जेट्टी व कोर्स लेन का लोकार्पण मंगलवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने नाव पर तिरंगा लेकर किया। उनके साथ द्रोणाचार्य अवार्डी इस्माइल बेग, आयोजन सचिव पुनीत कुमार, अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता संतकबीर नगर के राजेश यादव, बागपत के लोकेश चौधरी मौजूद थे।
प्रतियोगिता की जूरी, ओलंपियन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से रविकिशन का परिचय उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने कराया।
द्रोणाचार्य अवार्डी इस्माइल बेग की अगुवाई में रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम ने रामगढ़ताल में 500 मी. की कोर्स लेन व जेट्टी को तैयार किया है। यहां स्पर्धाओं के लिए चार लेन तैयार की गई है और प्रत्येक लेन की लंबाई 500 मी. व चौड़ाई 12 मी. है।