युवा संगम के पांचवे चरण के पंजीकरण के लिये शुक्रवार आखिरी दिन

युवा संगम के पांचवे चरण के पंजीकरण के लिये शुक्रवार आखिरी दिन

लखनऊ 24 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रस्तावित युवा संगम के पांचवे चरण के लिये पंजीकरण कराने की समय सीमा 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है।
     अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर थी जिसकी समय सीमा शुक्रवार तक बढ़ाने का मकसद  विशिष्ट अनुभव में शामिल होने के इच्छुक सभी आवेदकों को मौका देना है। पांचवें चरण में प्रयागराज के ट्रिपिल आईटी के अलावा विजयवाडा और आंध्र प्रदेश में युवा संगम का आयोजन किया जायेगा।
      उन्होने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत शुरु किया यह कार्यक्रम देश के विविधता पूर्ण क्षेत्रों के 18 से 30 वर्षीय युवाओं के बीच सम्पर्क एवं सहयोग को सुगम बनाता है। यह कार्यक्रम अब अपने पांचवे चरण में है और इसके तहत अब तक हुई 114 यात्राओं के माध्यम से 4,795 युवा एक-दूसरे की संस्कृतियों के बारे में सीख चुके हैं।
    युवा पेशेवरों (नौकरीपेशा/स्वरोजगार वाले) और विद्यार्थियों (एनएसएस/एनवायकेएस वॉलंटियर समेत) तथा ऑफ-कैम्पस युवाओं (ऑनलाइन कोर्स, कौशल संस्थानों आदि में दाखिला लिए हुए) को इस जीवन परितर्वनकारी अनुभव के लिये आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिसके द्वारा वे व्यापक क्षेत्रों – पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर सम्पर्क व प्रौद्योगिकी  के अंतर्गत इस बहुआयामी ज्ञान को अनुभव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *