शाहजहांपुर 12 नवंबर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में सोमवार की रात कूड़े के ढेर पर कथित रूप से सौ ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज पड़े मिले हैं। जिसमें कुछ जले-अधजले अवस्था में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के लोदीपुर में रोड के किनारे कूड़े के ढेर पर राष्ट्रीय ध्वज पड़े मिले हैं जिनमें कुछ अधजले हैं तथा 100 के आसपास राष्ट्रीय ध्वज मैले कुचैले हैं जिन्हें वहां से उठवा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में हथौड़ा चौकी प्रभारी राजेश कुमार की ओर से भारतीय न्याय संहिता की धारा राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम (2) के तहत मामला अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।