संभल हिंसा का आरोपी गिरफ्तार

संभल हिंसा का आरोपी गिरफ्तार

संभल, 05 जनवरी । उत्तर प्रदेश के संभल में बीती 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पर गोली चलाने और पुलिसकर्मी से कारतूस लूटने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने तमंचे व लूट के कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।
       अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने रविवार को बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी पर गोली चलाने और पुलिसकर्मी से कारतूस लूटने के आरोपी थाना संभल के अंतर्गत के मोहल्ला नाला के निवासी सलीम को मुखबिर की सूचना पर भूरे की ज्यारत के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। सलीम के पास से पुलिस ने हिंसा के दौरान आरक्षी राजपाल से लूटे गए पांच कारतूस एवं एक तमंचा व नाल में फंसा एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
     उन्होने बताया कि सलीम ने भीड़ में से इसी तमंचे से पुलिस क्षेत्राधिकारी पर फायर किया था तथा उसी दिन सलीम ने पुलिसकर्मी से कारतूस लूटे थे। वारदात के बाद सलीम दिल्ली चला गया था। सलीम का अपराधिक इतिहास है और सलीम पर गैंगस्टर एक्ट सहित आठ मुकदमे दर्ज हैं। 24 नवंबर को हुई हिंसा में पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *